
पंचम प्रश्न पत्र – सामाजिक अध्ययन
1. सम्राट अशोक के पिता थे।
(a) बिन्दुसार
(b) बिम्बसार
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) कौटिल्य
Ans :a
2. बाघ की गुफाएं हैं।
(a) महाराष्ट्र में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) छत्तीसगढ़ में
Ans :c
3. मुद्राराक्षस नाटक के लेखक थे।
(a) शुद्रक
(b) विशाखदत्त
(c) कालिदास
(d) भारवि
Ans :b
4. गुप्तकाल की भाषा थी।
(a) पाली
(b) हिन्दी
(c) प्राकृत
(d) संस्कृत
Ans :a
5. सल्तनत काल में सैनिकों को नगद वेतन देने की प्रणाली अपनाई-
(a) इल्तुतमिश ने
(b) रजिया ने
(c) नासिरुद्दीन महमूद ने
(d) अलाउद्दीन खिलजी ने
Ans :
6. पृथ्वीराज रासो के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति हुई
(a) प्राचीन क्षत्रियों से
(b) ब्राह्मणों से
(c) विदेशियों से
(d) अग्निकुण्ड से
Ans :c
7. सूफी संत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है
(a) आगरा में
(b) लखनऊ में
(c) कानपुर में
(d) दिल्ली में
Ans :d
8. पल्लवों का प्रसिद्ध बंदरगाह था
(a) कांची
(b) महाबलीपुरम
(c) तंजौर
(d) वेंगी
Ans :
9. सल्तनत काल में प्रांत को कहते थे
(a) राज्य
(b) परगना
(c) इक्ता
(d) शिक
Ans :
10. भूकंप नापने की इकाई है
(a) मापक
(b) रिक्टर
(c) समताप
(d) मिलीबार
Ans :b
11. संगमरमर है
(a) रूपांतरित शैल
(b) आग्नेय शैल
(c) परतदार शैल
(d) मिट्टी
Ans :
12. समुद्र तल से ऊपर उठे हुए विशालतम भूभाग को कहते हैं
(a) महासागर
(b) स्थलमंडल
(c) महाद्वीप
(d) जलमंडल
Ans :
13. सबसे बड़ा महासागर है
(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) लाल सागर
(d) काला सागर
Ans :b
14. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्वों को किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया
(a) फ्रांस के
(b) ब्रिटेन के
(c) आयरलैंड के
(d) रूस के
Ans :c
15. निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों का अस्तित्व पाया जाता है
(a) साम्यवादी अर्थव्यवस्था में
(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था में
(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था में
(d) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में
Ans :
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
16. मेगस्थनीज द्वारा रचित पुस्तक का नाम लिखिए।
17. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
18. खजुराहो के मंदिर का निर्माण किन राजाओं ने कराया था ?
19. राजपूत कालीन प्रसिद्ध शिक्षा केंद्रों के नाम लिखिए।
20. महमूद गजनवी ने भारत के प्रसिद्ध मंदिर पर 17 बार आक्रमण किया था ?
21. सल्तनत कालीन राज्य की आय के दो साधन लिखिए।
22. परतदार शैल के दो उदाहरण लिखिए।
23. विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
24. पृथ्वी की आंतरिक के लिए कौन-कौन सी है ? लिखिए।
25. सूर्यातप किसे कहते हैं ?
26. ज्वार भाटा से आप क्या समझते हैं ?
27. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
28. भारतीय नागरिकों के किन्ही दो मूल अधिकारों के नाम लिखिए ।
29. भारत के हरित क्रांति के जनक कौन थे ?
30. अर्थव्यवस्था की मूल समस्याएं लिखिए।
लघु उत्तरीय प्रश्न
31. मौर्यों की प्रशासनिक व्यवस्था का वर्णन कीजिए।
32. गुप्तकालीन प्रमुख बंदरगाह कौन कौन से थे ?
33. दक्षिण भारतीय मंदिरों की विशेषताएं लिखिए।
34. मोहम्मद बिन तुगलक ने अपने शासनकाल में कौन-कौन सी योजनाएं लागू की थी ? इन योजनाओं का क्या परिणाम हुआ ?
35. हमारी पृथ्वी पर कुल कितने महाद्वीप है ? नामोल्लेख कीजिए।
36. मौलिक कर्तव्यों के संदर्भ में अपने विचार लिखिए।
37. जल के स्रोत कौन-कौन से हैं ? लिखिए।
38. वायु क्या है ? वायु के गर्म होने का क्या परिणाम होता है ?
39. हमारे देश के लिए संविधान क्यों महत्वपूर्ण है ?
40. कृषि विकास हेतु सरकार द्वारा अपनाए जाने वाले किन्ही दो उपायों के बारे में लिखिए।
Be the first to comment