
बी.टी.सी. चतुर्थ सेमेस्टर – 2017
द्वितीय प्रश्न पत्र – शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- कक्षा – कक्ष में एवं कक्षा – कक्ष के बाहर किसी सार्थक क्रियाकलाप के संपन्न कराने के लिए आवश्यक है –
(a) नेतृत्व करना
(b) योजना बनाना
(c) प्रशासन करना
(d) प्रबंधन करना
- विद्यालय प्रबंधन के अंतर्गत किस संसाधन का समन्वयन नहीं होता ?
(a) वित्तीय संसाधन
(b) भौतिक संसाधन
(c) मानवीय संसाधन
(d) उपर्युक्त सभी
- विद्यालय में शिक्षण के अलावा बच्चों में विकास हेतु विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए –
(a) गणित विषय का
(b) अंतर्निहित गुणों का
(c) अंतर्निहित शक्तियों का
(d) अंतर्निहित गुणों एवं शक्तियों का
- कक्षा कक्ष में बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जानी चाहिए –
(a) उनकी पठन क्षमता के अनुसार
(b) उनकी लेखन क्षमता के अनुसार
(c) उनकी शारीरिक अभिवृद्धि के अनुसार
(d) उनकी योग्यता के अनुसार
- अधिगम प्रबंधन का महत्वपूर्ण पक्ष है –
(a) अनुशासन
(b) दंड
(c) डांट फटकार
(d) प्रशासन
- मान्यता के अनुसार बच्चों के अधिक नजदीक होते हैं ,उनके –
(a) पिता
(b) मां
(c) शिक्षक
(d) भाई बहन
- ग्राम शिक्षा समिति का सदस्य- सचिव होता है –
(a) बेसिक स्कूल का वरिष्ठ शिक्षक
(b) बेसिक स्कूल का प्रधानाध्यापक
(c) ग्राम प्रधान
(d) अभिभावक
- उचित वित्तीय प्रबंधन निर्धारित करता है –
(a) प्रबंधन की सफलता को
(b) धन की उपलब्धता को
(c) कार्यक्रम की सफलता को
(d) उपर्युक्त सभी का
- लर्निंग कॉर्नर द्वारा बच्चों में गुण विकसित होता है ,स्वयं द्वारा –
(a) अवलोकन करने का
(b) निरीक्षण करने का
(c) निष्कर्ष निकालने का
(d) उपर्युक्त सभी का
- परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा दो में निर्धारित कुल पाठ्य पुस्तकों की संख्या है-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
- सामान्य रूप से विद्यालय में कुल कितनी प्रकार की समय सारणी बनाई जाती है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
- समय सारणी उत्तम साधन है –
(a) विद्यालय में अनुशासन स्थापित करने का
(b) नियमित शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का
(c) शिक्षकों में शिक्षण अनुशासन का
(d) प्रधानाध्यापक के निरीक्षण की सुविधा का
- छोटे बच्चों के लिए एक पीरियड की उपयुक्त अवधि होगी-
(a) 10 से 15 मिनट
(b) 30 से 35 मिनट
(c) 60 से 70 मिनट
(d) 70 से 80 मिनट
- सभी अभिलेख होने चाहिए –
(a) सही
(b) वैध
(c) विश्वसनीय
(d) सही बैध एवं विश्वसनीय
- जिला समन्वयको के पद सृजित किए गए हैं –
(a) अध्यक्ष ग्राम शिक्षा समिति के अधीनस्थ
(b) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ
(c) जिलाधिकारी के अधीनस्थ
(d) जिला विद्यालय निरीक्षक के अधीनस्थ
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
- प्रबंधन से आपका क्या आशय है ?
- कक्षा शिक्षण हेतु अति आवश्यक सामग्रियों का उल्लेख कीजिए।
- मानवीय प्रबंधन के प्रमुख घटक बताइए ।
- प्रभावी शिक्षक के गुण बताइए।
- अध्यापक अनुदान धनराशि का उपयोग कहां – कहां किया जाता है ?
- शिक्षण अधिगम सामग्री की क्या भूमिका है ?
- ‘लर्निंग कार्नर’ क्या है ?
- पाठ्य – पुस्तकों की क्या विशेषताएं होनी चाहिए।
- समय सारणी क्यों बनाई जाती है ?
- पर्यवेक्षण का अर्थ बताइए।
- ‘समेकित शिक्षा’ किसे कहते हैं ?
- डायट मेण्टर कौन होते हैं ?
- एनपीआरसी के तीन प्रमुख कार्य बताइए T
- खेलकूद के प्रमुख सिद्धांत कौन -कौन से हैं ?
- लोच का सिद्धांत क्या है ?
लघु उत्तरीय प्रश्न
- विद्यालय भवन को आकर्षक बनाने में समुदाय की भूमिका को स्पष्ट कीजिए ।
- ‘जल ही जीवन है’ , को स्पष्ट करते हुए बताइए कि विद्यालय में बच्चों को स्वच्छ पेयजल कैसे उपलब्ध हो सकता है ?
- शासन द्वारा प्राप्त धनराशि का उपयोग करते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
- शिक्षक एवं विद्यार्थी द्वारा विद्यालय के पुस्तकालय का बेहतर उपयोग किस प्रकार से किया जा सकता है ?
- विद्यालय में पाठ्य – सहगामी क्रियाकलापों का आयोजन क्यों आवश्यक है ? इस संदर्भ में अपने विचार दीजिए।
- विद्यालय में खेलकूद की व्यवस्था करते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
- विद्यालयीय अभिलेखों की सूची बनाइएl किन्हीं दो अभिलेखों की विषय वस्तु का वर्णन कीजिए।
- सामुदायिक सहकारिता से आप क्या समझते हैं ? नामांकन वृद्धि तथा हाथ सिर दर्द की कमी में समुदाय किस प्रकार से सहयोग हो सकता है ।
- ‘नेतृत्व’ का आशय स्पष्ट कीजिए। कार्य की सफलता में कुशल नेतृत्व की क्या भूमिका होती है।
- अध्यापक दैनंदिनी शिक्षक के कार्यों का दर्पण है ,इस कथन की व्याख्या कीजिए।
Be the first to comment